शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

राहुल की जलेबी मोदी ने खाई

 


राहुल की जलेबी मोदी ने कैसे खाई | "बटेंगे तो कटेंगे" ने कैसे हरियाणा का अंतर्मन झंझोड़ दिया |    हिन्दू पुनर्जागरण के इस कालखंड में हिन्दू विरोधी राजनैतिक दल क्या अस्तित्व बचा पाएंगे


जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम सामने हैं. जहाँ जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम आशानुकूल ही रहे वहीं हरियाणा विधानसभा के चुनावों ने सभी को चौंका दिया. कांग्रेस ने बड़े यत्न पूर्वक ऐसा विमर्श खड़ा किया था जिससे लगने लगा था कि हरियाणा में उसकी सरकार बनने जा रही है. राहुल गाँधी लिख कर दे रहे थे कि कांग्रेस की सुनामी चल रही है, और कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी का जादू समाप्त कर दिया है, जनता में अब उनके प्रति कोई आकर्षण नहीं बचा और उनकी लोकप्रियता पूरी तरह खत्म हो चुकी है. अन्य राज्यों की तरह यहाँ भी कांग्रेस ने मुफ्त रेवड़ियां बांटने की घोषणाओं की झड़ी लगा दी. मतदाताओं को 100 वर्ग मीटर के प्लॉट से लेकर आसमान से तारे तोड़ लाने के जुमले उछाले गए, जिसके वित्तीय प्रबंधन के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. इसी चक्कर में हिमाचल सरकार पूरी तरह से कंगाल हो चुकी है और उसके पास राज्य कर्मचारियों को वेतन और सेवानिवृत्त राज्यकर्मियों को पेंशन देने के लिए धन नहीं है. आर्थिक संकट से जूझ रही हिमाचल सरकार ने संसाधन जुटाने के लिए घरों में बने शौचालय पर प्रति सीट ₹25 प्रति माह टैक्‍स लगा दिया, जिसका व्यापक विरोध हुआ और मजबूरन इसे वापस लेना पड़ा. हिमाचल सरकार के भयंकर वित्तीय संकट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहाँ महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री शौचालय योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उस पर कांग्रेस सरकार टैक्स लगा रही है. हिमाचल सरकार की खस्ता वित्तीय हालत का असर हरियाणा के चुनाव पर पड़ा और जनता ने कांग्रेस द्वारा किए गए वायदों पर विश्वास नहीं किया.

सबसे आश्चर्यजनक बात ये रही कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां भी कांग्रेस और उसके देशी-विदेशी प्रचार तंत्र के भ्रामक विमर्श का शिकार हो गईं. लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को भारी बहुमत की सरकार बनाते हुए दिखाया गया था. यद्यपि एग्ज़िट पोल एजेंसियां पहली बार गलत साबित नहीं हुई है, इसके पहले वे छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अलावा लोकसभा में भाजपा को 400 सीटें देकर यह सिद्ध कर चुकी है कि उनके निष्कर्ष भी विमर्श का शिकार हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने इन राज्यों के चुनावों में मतदाताओं को मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभावित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाली एजेंसियों का भी सहारा लिया था. उन्ही के परामर्श पर राहुल गाँधी चुनावों के बीच ही अमेरिका यात्रा पर गए जहाँ वे अनेक भारत विरोधी इस्लामिक कट्टरपंथी तथा वामपंथी संगठनों के प्रतिनिधियों से मिले और विवादास्पद बयानबाजी की. योजना के अनुसार उनकी यात्रा के पल पल की चर्चा भारतीय मीडिया में करवाई जाती रही. अमेरिका में ही राहुल गाँधी ने अपने बौद्धिक, आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गुरु सत्यनारायण गंगाराम विश्वकर्मा उर्फ सैम पित्रोदा से पप्पू न होने का प्रमाणपत्र ले लिया और अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने रामायण, महाभारत, गीता सहित अनेक हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन किया है, और वह सच्चे हिंदू हैं लेकिन उन्होंने हिंदू और सनातन धर्म के विरुद्ध हर संभव विष वमन किया. वापस आने पर हरियाणा और जम्मू कश्मीर की चुनावी सभाओं में अपना भाषण अदानी, अंबानी और मोदी के प्रति नफरत की आग उगलने तक ही सीमित रखा. संसद में जहाँ वह हलवा खाने वालों की जाति पूछ रहे थे, वहीं उन्होंने हरियाणा में जलेबी की फैक्टरी लगाने तथा उसमें हजारों लोगों को रोजगार देने और जलेबी निर्यात करने का एक नया किन्तु अजीबो गरीब विचार सामने रखा. लोगों को याद आ गया जब उनके पिता राजीव गाँधी खेतों में शक्कर बोने की बात करते थे. यहीं से लोगों में यह धारणा पुनः बलवती हो गई कि राहुल गाँधी के पप्पूपन में कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन कांग्रेस के मीडिया विभाग ने राहुल गाँधी की मूर्खतापूर्ण बात को सही ठहराने में पूरी शक्ति लगा दी और चुनाव की बात तो एकदम किनारे रख दी. एक झूठ को छिपाने के लिए, झूठ का अंबार खड़ा कर दिया गया. यही कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या है कि वह देश से अधिक गाँधी परिवार के प्रति वफादार है.

लगातार जातिगत जनगणना की रट लगाने वाले राहुल हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से हुड्डा परिवार पर आश्रित थे और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री भी घोषित कर दिया था. हुड्डा के पिछले शासनकाल की याद करके राज्य के लोग चिंतित हो उठे और उन्होंने कांग्रेस से किनारा कर लिया और भाजपा के पीछे एकजुट हो गए. योगी आदित्यनाथ के “बटेंगे तो कटेंगे” नारे ने हिंदुओं के मन मस्तिष्क को झकझोर दिया और उन्होंने जाति-पांत से ऊपर उठकर कांग्रेस के चंगुल में न फंसने और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का निर्णय कर लिया. कुमारी सैलजा की उपेक्षा ने दलितों में भी नकारात्मक संदेश दिया, रही सही कसर दीपेन्द्र हुडा के मंच पर एक दलित महिला के साथ अभद्र व्यवहार के वीडियो के वायरल होने ने पूरी कर दी. कुछ विशिष्ट लोगों को केंद्र में रखकर गढ़े गए जय जवान, जय किसान, और जय पहलवान के नारे ने भी कांग्रेस की कोई सहायता नहीं की उल्टे पहलवान आंदोलन में कांग्रेस की संदेहास्पद भूमिका सार्वजनिक हो गई. चुनाव परिणाम आए तो कांग्रेसी गुब्बारे की हवा निकल गई. भाजपा 48 सीटें सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस 36 सीटों पर सिमटकर प्रमुख विपक्षी दल बन गई है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही पिछली बार की तुलना में क्रमशः 4 और 8 सीटों का फायदा हुआ है. चुनाव बाद के विश्लेषणों से स्पष्ट है कि जहाँ मोदी ने हरियाणा में सिर्फ चार जनसभाएं कर के चुनाव की दिशा बदल दी, वहीं राहुल गाँधी ने जहाँ जहाँ रैली की, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस ने ईवीएम पर बेतुके प्रश्न उठा कर अपनी स्थिति को हास्यास्पद बना लिया है. पवन खेड़ा ने कहा कि ईवीएम में जहाँ बैटरी 90% से अधिक चार्ज थी, वहाँ कांग्रेस हार गई लेकिन जहाँ बैटरी 60 से 70% चार्ज थी, वहाँ कांग्रेस जीत गई. उन्होंने चुनाव परिणाम स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

उत्तर प्रदेश में जली भाजपा ने हरियाणा में फूंक फूंक कर कदम रखा. उसनें अनुभव किया कि लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण तथा अन्य कारणों से कार्यकर्ता नाराज थे और वे घर से नहीं निकले थे. हरियाणा में भाजपा ने टिकट वितरण से लेकर मतदान केंद्रों तक का अत्यंत कुशल प्रबंधन किया और उसके कार्यकर्ता जी जान से चुनाव में जुटे. इसके विपरीत इंडी गठबंधन में कांग्रेस ने सहयोगी समाजवादी और आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से नज़रअन्दाज़ कर दिया, जिस कारण वे सभी अलग अलग चुनाव लड़ें. यद्यपि वे एक भी सीट नहीं जीत सके लेकिन उन्होंने कांग्रेस को कई सीटों पर हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कांग्रेस और राहुल गाँधी अपने कार्यकर्ताओं से ज्यादा भरोसा भारत विरोधी वामपंथी और इस्लामिक गठबंधन के षड्यंत्रकारियों पर करते हैं. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके सहयोग से ही गाँधी परिवार हिंदुओं में जातिगत विभेद बढ़ाकर वर्ग संघर्ष उत्पन्न करने तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का कार्य कर रहा है. हाल में अदानी ग्रुप पर हमला करते हुए सुनियोजित रूप से भारतीय शेयर बाज़ार को ध्वस्त करने के प्रयास किए गए, जिसका ज्यादा प्रभाव इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत और स्थिर है, तथा विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भण्डार है. भारत में पूंजी खाता की पूर्ण परिवर्तनीयता न होना भी कई मामलों में सुरक्षा का काम करता है.

हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति पर प्रहार करना राहुल गाँधी के स्वभाव का अहम हिस्सा बन गया है. हरियाणा में एक जनसभा में उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को नाचगाना समारोह बताया था. एक अन्य जनसभा में वह अजान की आवाज सुनकर न केवल स्वयं चुप हो गए बल्कि मुँह पर अंगुली रखते हुए भीड़ को चुप रहने का संकेत किया. एक धर्म के प्रति इतना सम्मान और हिन्दू धर्म का बार बार अपमान, अब हिन्दू इसका मतलब समझने लगे हैं. इसलिए योगी आदित्यनाथ की “बटेंगे तो कटेंगे” जैसी सीधी और सपाट बातें उनके अंतर्मन को झकझोर देती हैं. कांग्रेस निसंदेह मुसलमानों की पार्टी है, पर जब हिंदू मुँह मोड़ लेंगे तो वह सत्ता में कभी नहीं आ पाएगी. मोहन दास करमचंद गाँधी और कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया, यह सब जान गए हैं, इसलिए अब यह बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन गाँधी परिवार ने देश के लिए क्या किया और क्या कर रहा है, यह वर्तमान में बहुत बड़ा मुद्दा है. हरियाणा तो बस एक शुरुआत है, उसके बाद महाराष्ट्र है, दूसरे राज्य हैं और फिर 2029 में लोकसभा के चुनाव हैं. सब जगह कांग्रेस की अधोगति अवश्यंभावी हो गयी है.

हिन्दू पुनर्जागरण के इस कालखंड में बहुसंख्यक हिंदुओं की उपेक्षा करके कोई भी राजनीतिक दल अपना अस्तित्व बचा पाएगा इसकी संभावना समाप्त होती जा रही है. अगर हिंदू ही, हिंदुओं की उपेक्षा करने वाले तथा मुस्लिम तुष्टिकरण में आकंठ डूबे राजनैतिक दलों का अस्तित्व बचाकर सत्ता में पहुंचाते हैं, तो हिंदुओं का अस्तित्व बचे रहने की संभावना समाप्त हो जाएगी. सभी हिंदुओं को जाति पाति से ऊपर उठकर इस पर गंभीरता से चिंतन और मनन करना चाहिए. संकीर्ण जातिगत स्वार्थ के कारण ही समाज का पतन हुआ है, और इसे यदि रोका नहीं गया, तो ना जाति बचेगी और न समाज बचेगा.

बीमार है ! सर्वोच्च न्यायालय

  बीमार है ! सर्वोच्च न्यायालय | हर पल मिट रही है देश की हस्ती | अब बहुत समय नहीं बचा है भारत के इस्लामिक राष्ट्र बनने में अमेरिका के नवनिर्...