बुधवार, 29 सितंबर 2021

डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व

 

वैश्विक हिंदुत्व को खत्म करने का आयोजन



 10 से 12 सितंबर 2021को अमेरिका में डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व (वैश्विक हिंदुत्व को खत्म करना) नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हिंदुत्व के खिलाफ जमकर विष वमन किया गया. वैसे तो इसमें कुछ भी नया नहीं है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के प्रयास हमेशा से होते रहे हैं लेकिन अबकी बार इस कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि यह  ऐसे समय पर आयोजित किया गया है जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने बलात कब्जा कर लिया है, जहां  प्रतिदिन मानव अधिकारों का क्रूरतम  हनन किया जा रहा है और सातवीं शताब्दी के  कबीलाई अमानुषिक अत्याचार किये जा रहे हैं. इस समय इन तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय विचारकों को हिंदुत्व में खतरा नजर आ रहा है और इसलिए वैश्विक रूप से इसे खत्म करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है.


इस कार्यक्रम के लिए चयनित  समय भी  विडंबना पूर्ण  इसलिए  रहा क्योंकि  यह वही समय है जब अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादी हमला हुआ था. विश्व अभी भी नहीं भूला  हैं कि  अब से 128 वर्ष पहले 1893 में भारतीय सन्यासी और विचारक स्वामी विवेकानंद जी  ने अमेरिका में आयोजित  धर्म संसद में अपना भाषण देकर दुनिया में  धर्म और हिंदुत्व का पाठ पढ़ाया था.


डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व को अमेरिका के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों या उनके  विभागों ने समर्थन दिया था और स्वाभाविक रूप से पश्चिमी मीडिया ने जिस में प्रमुख रूप से द वाशिंगटन पोस्ट, न्यूयॉर्क टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह सभी संस्थान वैश्विक रूप से सनातन संस्कृत के विरुद्ध हमेशा ही  अभियान छेड़े रहते हैं और जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने  हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक संगठन बेहद हताशा और निराशा में लगातार कुछ न कुछ प्रपंच करते रहते हैं. इनकी गतिविधियां राजनीति से प्रेरित होती हैं, जिन्हें भारत के राजनीतिक बिरादरी के कुछ लोगों, मोदी और हिंदू विरोधी संगठनों का साथ भी मिलता है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ भी नहीं हो सकता कि जब भारत के राजनीतिक दल अपने स्वार्थ मैं अंधे  होकर देश की पूर्ण बहुमत की निर्वाचित सरकार के विरुद्ध अभियान छेड़ने में देश विरोधी संगठनों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ देते हैं और इस तरह वे स्वयं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.

 

इस कार्यक्रम में औरंगजेब की फैन ऑड्रे ट्रुश्के, नक्सल पृष्ठभूमि की   कविता कृष्णन,  देश विरोधी प्रचार में लिप्त आनंद पटवर्धन और सोशल मीडिया में भारत विरोधी अभियान की  अति सक्रिय मीना कंडासामी शामिल हैं ।

 

आज पूरा विश्व इस्लामिक चरमपंथी गतिविधियों की भयावहता का शिकार है और ज्यादातर देशों में इस्लामिक चरमपंथियों की धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता स्पष्ट दिखाई पड़ती है. ऐसा लगता है कि पूरे विश्व का ध्यान इन आतंकवादी और जिहादी गतिविधियों से  हटाकर विश्व के  प्राचीनतम  और सहिष्णुता की पराकाष्ठा माने जाने वाले सनातन धर्म को कलंकित करने का एक नया हथकंडा है.


यह भी कम भी विडंबना पूर्ण नहीं कि पूरे विश्व में अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रचार करने वाले विश्वविद्यालय जिन पर अब वामपंथ इस्लामिक गठजोड़ का असर साफ दिखाई पड़ता है, भी इस कुत्सित अभियान में  शामिल है. इनके समर्थक प्रायोजकों में Northwestern, हार्वर्ड (Harvard), यूपीएन, प्रिंसटन, स्टैनफोर्ड, कॉर्नेल, यूसी बर्कले और एमोरी जैसे विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके नाम देखकर ही आसानी से समझा जा सकता है कि अफगानिस्तान में हो रही बर्बरता और नरसंहार से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इनमें से किसी भी विश्वविद्यालय या एकेडमिक संस्थान ने कभी तालिबान या इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है.


वामपंथियों और इस्लामिक चरमपंथियों का गठजोड़ भी बेहद अजीब है, जो देश कम्युनिस्ट होते हैं वहां इस्लाम नहीं होता और जो देश  इस्लामिक होते हैं वहां वामपंथ नहीं होता और जहां यह दोनों ही नहीं होते वहां इनकी दोस्ती दूसरे धर्म के विरुद्ध तरह तरह के षड्यंत्र और प्रपंच करती है. जब पूरी दुनिया इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है और अफगानिस्तान में जो हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है और ऐसे समय में  हिंदुओं के कथित आतंक की बात करना कितना बड़ा षड्यंत्र है इसकी कल्पना करना मुश्किल नहीं.


इस आयोजन के संदर्भ में एक बात बेहद उल्लेखनीय है कि अबकी बार इस आयोजन का इतना विरोध हुआ जितना आयोजकों ने सोचा भी नहीं था और इस कारण कार्यक्रम की वेबसाइट 2 दिन ठप रही और टि्वटर हैंडल बंद रहा. कई विश्वविद्यालयों के सरवर भी ठप हो गए. इस अप्रत्याशित विरोध से आयोजकों और प्रायोजकों  सहित पूरी दुनिया  को यह संदेश चला गया कि सनातन धर्म को कलंकित करने के  प्रयासों को दुनिया भर का  हिंदू समुदाय अब और अधिक बर्दाश्त नहीं करेगा.

 

अगर हम पिछले 1000 साल का इतिहास खंगाले तो पाते हैं कि  भारत पर वामपंथ, साम्राज्यवाद, इस्लामिक धर्मांधता और ब्रिटिश उपनिवेश सभी ने वार किया।  इतिहास ने मुग़ल, मंगोल, पारसी, पादरी, अंग्रेज़, डच और न जाने कितने शासकों और घटनाओं का दौर देखा लेकिन, इतिहास के इन क्रूरतम झंझावातों  के बाद भी  भारत आज भी इतने मजबूती और शान से खड़ा है। एक कवच है जिसने भारत कि हमेशा रक्षा की है और वह है  ‘’सनातन’’। इस्लाम ने जब कट्टरता से जीतने की कोशिश की, सनातन ने उसे अपने अथाह सिंधु में समाहित कर लिया। अंग्रेज़ो ने जब पाश्चात्य आधुनिकता से जीतने की कोशिश की, सनातन ने उसे और परिष्कृत किया।

 

सनातन धर्म अपनी  वैज्ञानिकता  लचीलेपन, सहिष्णुता, परिवर्तन और वसुधेव कुटुंबकम के सार्वभौमिक सिद्धान्त से  केवल पंथ या मजहब नहीं है  बल्कि यह वैज्ञानिक आधारित तर्कपूर्ण जीवन जीने की अद्भुत कला है. सनातन धर्म में कभी अपने प्रचार और प्रसार के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए जबकि दूसरी धर्म छल कपट के आधार पर धर्मांतरण करके अपनी संख्या बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं . इस्लाम और क्रिस्चियन सहित दुनिया के कई धर्म अपने प्रचार और प्रसार के लिए बड़ी संख्या में चरमपंथी प्रचारको की एक भारी-भरकम फौज रखते हैं, जिसे क्रमश: इस्लामिक और पश्चिमी देश वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हैं. वर्तमान दुनिया तो ऐसे  दौर से गुजर रही है जहां यह दोनों धर्म धर्मांतरण के लिए उचित अनुचित और अमानवीय सभी तरह के कुकृत्य कर रहे हैं. हिंदुस्तान इन दोनों ही धर्मों के कुख्यात कारनामों का उदाहरण है.

उत्तर प्रदेश में अभी हाल ही में बहुत बड़े धर्मांतरण रैकेट का पर्दाफाश हुआ  है जिसमें न जाने कितने मुल्ला  और मौलवी शामिल पाए गए हैं जिन्हें  विदेशों से बड़े पैमाने पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है. इस धर्मांतरण गिरोह  के सबसे खतरनाक वे लोग पाए गए है जिन्होंने हाल ही में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार किया था. कुछ दिन पहले  उत्तर प्रदेश कैडर के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के अपने सरकारी आवास पर  धर्मांतरण के पक्ष में तकरीरें करते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. पूरी तरह धार्मिक लिबास में रहने वाले इन आईएएस अधिकारी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च स्तरीय  जांच बैठा दी है लेकिन यह उदाहरण बेहद चिंता उत्पन्न करने वाला है क्योंकि ऐसे लोग पुलिस, सेना और अन्य जगहों पर भी जरूर होंगे और उनके इस तरह के  मजहबी कारनामों के क्या दुष्परिणाम होंगे. कम से कम ये महाशय चन्द भटक हुए लोगों में नहीं हो सकते.   जो भी हो समस्त जनता,  सरकार और समूची व्यवस्था को बेहद सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि जब घर में ही देश विरोधी गतिविधियां हो रही हो तो इनके रोकने के उपाय बहुत मुश्किल हो जाते हैं.

 

हिंदी फिल्म उद्योग से जुड़े एक मुस्लिम समुदाय के कुख्यात दुष्टात्मा  जिनका धर्मांधता और असहिष्णुता का पुराना इतिहास है और जो  फिल्मों द्वारा सनातन और हिंदुत्व के विरुद्ध नैरेटिव स्थापित करने के अभियान में शामिल रहे हैं,  ने सनातन को बदनाम करने के लिए तालिबान को आरएसएस और इस्लामिक अफगानिस्तान को भारत से जोड़ने की मूर्खतापूर्ण बातें की है।  तालिबान के समर्थन में भारत  कई अन्य लोग भी आ गए .  अच्छा हुआ कि उनके चेहरे से नकाब उठ  गया. लखनऊ के एक मजहबी  शायर  जो पिछले कुछ वर्षों से हिंदू विरोधी और देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित हैं, तालिबान की तुलना बाल्मीकि से कर दी. उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख राजनीतिक दल के सांसदों ने भी तालिबान शासन की प्रशंसा की और उन्हें अपना समर्थन दे दिया. उत्तर प्रदेश में एटीएस द्वारा धर्मांतरण के षड्यंत्रकारी के रूप में गिरफ्तार एक मुस्लिम सदस्य के घर उत्तर प्रदेश के एक  राजनीतिक दल के पदाधिकारियों ने उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का वचन दिया.

 

यह कुछ चंद उदाहरण है लेकिन सभी देश भक्त नागरिकों विशेषकर हिंदू समुदाय  के लिए यह कठिन परीक्षा की घड़ी है कि वह इस अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम को किस परिपेक्ष में लेता है. आज हिंदू समुदाय के लोग भले ही यह  कहे कि" मिटती नहीं हस्ती  हमारी", लेकिन वर्तमान हालात  निश्चित रूप से सनातन संस्कृति पर एक गंभीर खतरे का आगाज है और ऐसे में सभी सनातन प्रेमियों को एकजुट होकर न  केवल अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश करना  चाहिए  बल्कि सरकार के हर राष्ट्रवादी कदम के साथ चट्टान की तरह खड़े रहना चाहिए. बात केवल मोदी विरोध की नहीं है अगर मोदी को कटघरे में खड़ा करने के लिए यदि सनातन संस्कृति को कलंकित करने का पाप किया जाएगा तो उसे हिंदू जनमानस बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा और उसका पुरजोर विरोध करेगा.

लेखक – स्वतन्त्र राजनैतिक विश्लेषक और समसामयिक विषयों के जानकार हैं

बुधवार, 15 सितंबर 2021

गाय, सनातन संस्कृति और न्यायिक दृष्टिकोण

 


 


अभी हाल ही में प्रयागराज उच्च न्यायालय ने वैदिक, पौराणिक, सांस्कृतिक महत्व व सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का सुझाव दिया है जो बहुत ही स्वागत योग्य है। हिंदुस्तान के वर्तमान हालात को देखते हुए किसी न्यायाधीश द्वारा इस तरह का निर्णय और सुझाव निश्चित रूप से साहसिक है, वरना आज  कुछ  न्यायाधीश प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष दिखाई देने के चक्कर में संवैधानिक बाध्यता ओं का हवाला देते हुए अजीबोगरीब फैसले दे  देते हैं, या फिर फैसले देने से बचते रहते हैं.

 

न्यायाधीश महोदय का बहुत-बहुत साधुवाद  खास तौर से इस बात के लिए कि उन्होंने  पौराणिक, धार्मिक और आर्थिक महत्व को रेखांकित  करते हुए कहा कि भारत में गाय को माता माना जाता है और यह हिंदुओं की आस्था का विषय है और आस्था पर चोट  करने से देश कमजोर होता है। उच्च न्यायालय ने कहा कि  गौमांस खाना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है। जीभ के स्वाद के लिए जीवन का अधिकार नहीं छीना जा सकता। बूढ़ी बीमार गाय भी कृषि के लिए उपयोगी होती है इसलिए  इसकी हत्या की अनुमति देना ठीक नहीं। यह भारतीय कृषि की रीढ़ है।

 

न्यायाधीश ने गौ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की बात इसलिए की क्योंकि ऐसा करने से गाय संरक्षित पशु की श्रेणी में आ जाएगी और फिर गोवध पर लोगों को सख्त सजा का प्रावधान हो जाएगा. हाल के वर्षों में किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा केंद्र सरकार को दी गई यह बेहद अच्छी सलाह  है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर अमल करेगी इसकी संभावना बिल्कुल भी दिखाई पड़ती है क्योंकि ऐसा करने से राजनीतिक वातावरण बहुत गर्म हो जाएगा और तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों की जमात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार में लग जाएगी. इसके पहले भी विभिन्न उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भी केंद्र सरकार को समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सिफारिश कर चुके हैं  लेकिन केंद्र कि किसी भी सरकार ने राजनीतिक कारणवश उस पर  विचार तक नहीं किया.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन अब तो वह भी अपने लोकप्रिय  नारे “सबका साथ, सबका विकास” में “सबका विश्वास” भी  जोड़ चुके हैं, और ऐसा लगता है कि इस समय वह छद्म  धर्मनिरपेक्षता वादियों के दबाव में हैं, इसलिए बहुत कम उम्मीद है कि वह भी इस दिशा में जल्द ही कोई कदम उठाएंगे.

गाय इतनी महत्वपूर्ण  क्यों ?

सनातन ​ग्रंथों के अनुसार गाय सृष्टि मातृका कही जाती है। गाय के रूप में पृथ्वी की करुण पुकार और विष्णु से अवतार के लिए निवेदन के प्रसंग पुराणों में बहुत मिलते  हैं। इसलिए  गाय सहज रूप से भारतीय जनमानस में रची-बसी है। गौ सेवा को एक सनातन  कर्तव्य के रूप में माना जाता  है। वैदिक ग्रंथों के अनुसार गाय के सन्दर्भ में निम्न बिंदु बहुत महत्वपूर्ण हैं  -

  • ·       ऋग्वेद में गाय को अघन्या कहा गया है। यजुर्वेद के अनुसार गौ अनुपमेय है। अथर्ववेद में गाय को संपतियों का घर कहा गया है ।
  • ·       पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गौएँ  साक्षात विष्णु रूप होती है, गौयें  सर्व वेदमयी और वेद गौमय है.
  • ·       भगवान शिव के प्रिय पत्र ‘बिल्वपत्र’ की उत्पत्ति गाय के गोबर में से ही हुई थी।
  • ·       गरुड़ पुराण में  वैतरणी पार करने के लिए गौ दान का महत्व बताया गया है।
  • ·       सप्त ऋषियों ने कामधेनु नामक गाय को देवताओं को प्रदान किया था . कामधेनु के बारे में कहा जाता है कि वह जहां भी होती थीं, वहां किसी भी चीज की कमी नहीं होती थी और संपन्नता, समृद्धि और शक्ति का अनुपम समन्वय होता था.
  • ·       गाय में 33 कोटि देवी-देवता निवास करते हैं। ( कोटि का अर्थ करोड़ नहीं होता बल्कि प्रकार होता है ) ये देवता हैं- 12 आदित्य, 8 वसु, 11 रुद्र और 2 अश्‍विन कुमार। ये मिलकर कुल 33 होते हैं।
  • ·       गुरु वशिष्ठ ने गाय के कुल का विस्तार किया और उन्होंने गाय के नए परिवार और प्रकार बनाए थे उनके नाम उस समय  कामधेनु, कपिला, देवनी, नंदनी, भौमा आदि था।
  • ·       भगवान श्रीकृष्ण  तो गाय के महत्व को रेखांकित करने के लिए स्वयं गोपालक (ग्वाला ) बने और गाय पूजा शुरू की. गौशालाओं के निर्माण शुरुआत उन्होंने ही की थी. उन्हें सार ज्ञानकोष गोचरण से ही प्राप्त हुआ था।
  • ·       भगवान राम के पूर्वज महाराजा दिलीप नन्दिनी गाय की पूजा करते थे।

 


सनातन धर्म की बहुत बड़ी विशेषता है कि इसमें किसी नियम को किसी पर  जबरदस्ती नहीं थोपा जाता  है. वेद पुराण भी केवल  मार्गदर्शन का काम करते हैं  और उनमें गाय का इतना महिमामंडन  यह संकेत करता है कि अगर संसार को बचाना है तो गाय को बचाना ही होगा. कम से कम भारत के संदर्भ में तो हमें कह सकते हैं कि गाय को बचा कर ही हम इस देश को बचा सकते है|

 

ऐसा भी  नहीं है कि केवल सनातन धर्म या हिंदू समाज ही गाय के बारे में ऐसी पवित्र सोच रखता है,  बल्कि दूसरे धर्म के संस्थापको, प्रवर्तकों और अन्य महापुरुषों ने भी गाय को अत्यंत पूजनीय और महत्वपूर्ण बताया है.

  • ·       ईसा मसीह ने कहा था  कि एक गाय या बैल को मारना एक मनुष्य को मारने के समान है।
  • ·       गुरु गोविंदसिंहजी ने कहा, ‘यही देहु आज्ञा तुरुक को खापाऊं, गौ माता का दुःख सदा मैं मिटाऊं।'
  • ·       जैन आगमों में कामधेनु को स्वर्ग की गाय कहा गया है और प्राणिमात्र को अवध्या माना है। भगवान महावीर के अनुसार गौ रक्षा बिना मानव रक्षा संभव नहीं।
  • ·       पं. मदनमोहन मालवीय की अंतिम इच्छा थी कि भारतीय संविधान में सबसे पहली धारा सम्पूर्ण गौवंश हत्या निषेध की बने। पंडित मदनमोहन मालवीय का कथन था कि यदि हम गायों की रक्षा करेंगे तो गाएं हमारी रक्षा करेंगी।
  • ·       महर्षि अरविंद ने कहा था कि गौ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की धात्री होने के कारण कामधेनु है। इसका अनिष्ट चिंतन ही पराभव का कारण है।
  • ·       मुस्लिम कवि रसखान ने कहा- 'जो पशु हों तो कहा बसु मेरो, चरों नित नंद की धेनु मंझारन।'
  • ·       स्वामी दयानन्द सरस्वती ने  गाय के लिए आर्थिक व्याख्या करते हुए कहा कि एक गाय अपने जीवनकाल में 4,10,440 मनुष्यों हेतु एक समय का भोजन जुटाती है जबकि उसके मांस से 80 मांसाहारी लोग अपना पेट भर सकते हैं।


क्या कहते हैं प्राचीन ग्रंथ और वैज्ञानिक शोध

    सनातन परम्परा में माना जाता है कि गाय का दूध अमृत और दूध के सभी पदार्थ अमृत तुल्य  होते हैं.  संभवत गाय संसार में एकमात्र प्राणी है जिसके मल मूत्र में भी अनेक औषधीय गुण हैं. आयुर्वेदिक पद्धति में गाय के  मूत्र और गोबर से अनेक जटिल और असाध्य बीमारियों का  सफलतापूर्वक उपचार किया जाता है.

    गाय सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करती है और यह दुर्लभ गुण गाय  के अलावा किसी अन्य प्राणी में नहीं देखा गया है.

    गाय की पीठ पर रीढ़ की हड्डी में स्थित सूर्यकेतु स्नायु हानिकारक विकिरण को रोक कर वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं। यह पर्यावरण के लिए लाभदायक है।

    गाय की रीढ़ में स्थित सूर्यकेतु नाड़ी सर्वरोगनाशक, सर्वविषनाशक होती है जो सूर्य के संपर्क में आने पर स्वर्ण  उत्पादन करती है जो गाय के सभी उत्पादों में विद्यमान होता है.

    पृथ्वी पर सामान्यतया सभी जीव ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड गैस छोड़ते हैं लेकिन  गाय  एकमात्र ऐसा जीव है जो ऑक्सीजन ग्रहण करता है और ऑक्सीजन ही छोड़ता है.

    गाय के दूध दही घी मूत्र और गोबर द्वारा निर्मित पंचगव्य मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कई असाध्य रोगों का उपचार करता है ।

    गाय के गोबर में विटामिन B12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो रेडियोधर्मी किरणों को भी सोख  लेने की क्षमता रखता हैइससे से निकला धुंआ  कीटाणु और दुर्गंध नाशक होता है ।

    गौमूत्र या खमीर हुए छाछ से बने कीटनाशक प्रकृति के 99% कीट प्रणाली के लिए लाभदायक हैं जो  सहायक कीटों को प्रभावित नहीं करते। अनुमानत:  एक गाय का गोबर 7 एकड़ भूमि को खाद और मूत्र 100 एकड़ भूमि की फसल को कीटों से बचा सकता है।

    गाय का गोबर प्राचीन काल से ही चर्म रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता है और यह अत्यंत लाभकारी पाया गया है. गोबर में अनेक जीवाणु होते हैं जो कीटाणु नाशक होते हैं और भूमि को उर्वरा बनाते हैं । गाय के गोबर का प्रयोग घर और मकानों की लिपाई पुताई में काम आता है. मांगलिक कार्यों में गाय के गोबर आंगन की लिपाई की जाती है.

·       गौ उत्पादों पर किये गए वैज्ञानिक शोधों से  अनेक आश्चर्यजनक तथ्य सामने  आये हैं जिन्हें सम्पूर्ण मानवजाति की भलाई के लिए उपयोग किया जा सकता है. 

 

भारत में गौ हत्या का प्रारंभ उस समय से हुआ जब से राक्षसी प्रवृत्ति के पाशविक और  बर्बर  आक्रांताओं ने भारत में प्रवेश किया। हिन्दू लाख समझाते रहे कि गौमाता सारे संसार की जननी के समान है।उसके शरीर के हर अंश में लोक कल्याण छिपा है. इसलिये उसकी हत्या नहीं, उसका पूजन किया जाना चाहिये पर इन राक्षसों पर कोई असर नहीं पड़ा। आज भी मूर्खता और विद्वेष के कारण बहुत से विधर्मी गौहत्या करते हैं और इसलिए यह गौ रक्षकों और गौ भक्षकों  के बीच विवाद का सबसे बड़ा कारण है.

वैसे तो सनातन संस्कृति नष्ट करने के प्रयास लगभग 2000 वर्षों से किए जा रहे हैं लेकिन आज स्वतंत्र भारत में भी सनातन संस्कृति को आघात पहुंचाने और आस्था को ठेस पहुंचा कर हिंदुओं का अपमान करने के उद्देश्य से कई अन्य धर्मावलंबी सार्वजनिक रूप से गोकशी करते हैं और गौ मांस खाने की पार्टियां ( बीफ फेस्टिवल) आयोजित करते हैं और सरकार असहाय साबित होती हैं. अंग्रेजी शासन में हिंदुओं का इसलिए मजाक उड़ाया जाता था कि वह गाय को माता मानते हैं.  वे अपने अल्प ज्ञान के कारण कभी यह नहीं समझ सके कि हिन्दू गौवंश का इतना सम्मान क्यों करते हैं ?

स्वतंत्रता के बाद भी तथाकथित  धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वालों ने भी बहुसंख्यक हिन्दुओं की इस धार्मिक सामाजिक और वैज्ञानिक मान्यता को बेरहमी से नजरअंदाज किया. कांग्रेसी सांसदों द्वारा गौ हत्या निषेध का बिल लाने पर नेहरू ने कहा था कि पूरे देश में गोवध निषेध का कानून लागू करना बेहद बेतुका और पिछड़ेपन का परिचायक होगा. इस बिल के विरोध में उन्होंने अपने सांसदों को धमकी देते हुए कहा था कि  यदि यह बिल पास हो जाता है तो वह अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे. कुछ समकालीन लेखकों के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्वयं गौ मांस खाते थे और इसलिए वह गौ हत्या निषेध विधेयक के बिलकुल  खिलाफ थे.  


गाय और भारत की  राजनीति

भारत में राजनीतिक तुष्टिकरण का धंधा बहुत पुराना है किंतु अब यह निम्नता  के उस  स्तर तक पहुँच चुका  है जब कई राजनीतिक दल भारत की प्राचीन सनातन संस्कृति पर भी सीधा आघात करने से नहीं चूकते. अयोध्या, मथुरा और  काशी के मुद्दे इसी तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है तो हिन्दुओं की भीरुता या बर्दास्त करने की असीमित क्षमता. स्वतन्त्र भारत में गौ हत्या की निरंतरता राजनीतिक तुष्टिकरण और  केंद्र सरकार की दीन हीन स्थिति का परिचायक रही है. ऐसा नहीं है कि यह स्थिति आज आ गई है, आजादी के बाद से यही स्थित चली आ रही है .

 

गोकशी  विदेशी आक्रांताओं  ने जो पाशविक  स्वभाव के  बहसी कबीलाई और बर्बर थे, ने शुरू किया था और अंग्रेजों ने इसे चलने दिया और  हिंदुओं के लिए सबसे ज्यादा मर्माहत करने वाली शर्मनाक बात यह  है कि आजादी के बाद भी तत्कालीन सरकार ने इसे चलते रहने दिया. प्रसिद्ध साधू-सन्यासियों, पंडित मदन मोहन मालवीय सहित कई कांग्रेसी नेता चाहते थे कि गौ हत्या के लिए एक राष्ट्रव्यापी कानून बनाया जाए लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेसी नेताओं द्वारा लाए गए बिल का धमकी देकर विरोध किया था कि यदि बिल पास हो गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. इसके पीछे का कारण केवल यह नहीं है कि उन पर स्वयं गौ मांस खाने का आरोप लगता था, बल्कि यह विशुद्ध वोटों की तुष्टिकरण नीति थी. दूसरा कारण कांग्रेस सहित सभी दलों के हिंदू नेताओं  और जनता का अत्यंत भीरू और सब कुछ सहन करनेवाला  स्वभाव था जो हजारों साल के गुलामी के कारण  आज भी बरकरार है.

दूसरे धर्मावलंबियों की धमकियों के आगे नतमस्तक होते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए प्रगतिशील फैसले को रद्द करके रूढ़िवादी कानून बना दिया जाते हैं लेकिन हिंदुओं के इस देश में हिंदुओं की सुनने वाला शायद कोई नहीं है. 1966 में श्रीमती इंदिरा गांधी ने साधू-सन्यासियों को वचन दिया था कि यदि उनकी  सरकार बनी  तो वह गौ हत्या बंद  करने के लिए कानून बनाएंगी किंतु बाद में वह वामपंथ इस्लामिक गठजोड़ के आगे झुक गई और अपने वायदे से मुकर गई. विरोध स्वरूप साधु सन्यासियों ने संसद के सामने विशाल प्रदर्शन किया जिसकी अगुवाई स्वामी करपात्री जी महाराज कर रहे थे. इंदिरा गांधी  ने निहत्थे साधू सन्यासियों पर गोली चलवा दी, जिससे सैकड़ों साधु मारे गए. बाद में कई साधुओं ने दिल्ली में गौ हत्या कानून बनाने के लिए आमरण अनशन करते हुए अपने प्राण त्याग दिए. 7 नवम्बर 1966 को  घटी इस घटना के बाद स्थिति जस की तस है अंतर केवल यह आया है कि कुछ राज्य सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में गौ हत्या कानून बनाये हैं लेकिन ये  कानून भी प्रभावी नहीं है और ज्यादातर क़त्लखानों में आज भी गौ हत्या की जा रही हैं.


आश्चर्यजनक बात यह भी है कि ऐसे राज्यों जहां गौ हत्या पर प्रतिबंध है, से गोवंश की तस्करी दूसरे राज्यों में की जाती है जहां इन पर प्रतिबंध नहीं है और वहां इनका कत्ल कर दिया जाता है.  यही नहीं उत्तर भारत के कई राज्यों से गोवंश  तस्करी करके नेपाल और बांग्लादेश ले जाये  जाते हैं, और सुरक्षा एजेंसियां कुछ नहीं करती जिसका मुख्य कारण सीमा पर  भ्रष्टाचार है.  सिस्टम इतना लाचार और लचर हो गया है कि वह स्वयं देश के विरुद्ध काम कर रहा है. जब कभी गौ रक्षक ऐसे लोगों को पकड़ते हैं, तो अपना अपराध छिपाने के लिए, धर्म विशेष के लोग राजनीतिक दलों की शरण में हाय तौबा मचा कर मॉब लिंचिंग का हव्वा खड़ा करते हैं और   बहुसंख्यको को डराने का काम करते हैं.

 

गौ हत्या निषेध कानून बनाने के अलावा भी केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें गौ संरक्षण की दिशा में सक्रियता नहीं दिखा रही है और न ही गौ संरक्षण के लिए कोई प्रोत्साहन या प्रयाप्त भरण-पोषण राशि ही दी जाती है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद यद्यपि गौ हत्या निषेध का कानून बहुत सख्ती से अमल में लाया जा रहा है और अनधिकृत रूप से चल रहे क़त्ल खानों पर लगाम लगाई गई है. इसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और गोवंश की रक्षा की जा रही है लेकिन इसके कारण कई नई समस्याओं का भी उदय हो गया है. पर्याप्त संख्या में गौशाला ना होने के कारण, गोवंश  छुट्टा घूमते  हैं और किसानों की फसल बर्बाद करते हैं. किसान और ग्रामीण इनको वंश को पकड़कर  गौशाला में ले जाते हैं लेकिन संसाधन ना होने के कारण गौशाला संचालक इन्हें पुनः छोड़ देते हैं. ग्रामीण अंचलों में यह स्थिति अत्यंत विकराल हो रही है.


 राज्य सरकार को तुरंत इसमें हस्तक्षेप करके पर्याप्त संख्या में नई गौशालाये खोलना चाहिए और इनमें गोवंश के भरण-पोषण के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए. पूरे देश में ज्यादातर गौशालाये गो भक्तों के अंशदान से चल रही हैं लेकिन इनकी बढ़ती संख्या जो हर्ष का विषय होनी चाहिए थी वह लोगों की परेशानियों का कारण बनती जा रही है. जब तक केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारें अधिक से अधिक नई गौशालाएं  नहीं खोलती और इन्हें  आर्थिक रूप से मजबूत  नहीं करती, इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकल सकता.


समय की मांग है कि सरकारें तुरंत  न केवल गौहत्या निषेध कानून  बनाए बल्कि गौसंरक्षण के लिए अधिकाधिक धन उपलब्ध कराएं अन्यथा इस दिशा में कोई विशेष  प्रगति नहीं हो सकेगी. 

                            - शिव मिश्रा 

-    लेखक भारतीय  स्टेट बैंक के सेवा निवृत्त उप महाप्रबंधक एवं समसामयिक मामलो के लेखक हैं

 

       

बीमार है ! सर्वोच्च न्यायालय

  बीमार है ! सर्वोच्च न्यायालय | हर पल मिट रही है देश की हस्ती | अब बहुत समय नहीं बचा है भारत के इस्लामिक राष्ट्र बनने में अमेरिका के नवनिर्...