मंगलवार, 24 अगस्त 2010

सिर्फ तेरा साथ हो

जुल्फों की छाँव में,
 सपनो के गाँव में,
 अधरों को ढूड़ता,
 नन्हा सौगात हो.

घर में जमात में ,
दिल में दवात में,
 बचपन से खेलता,
जवानी का हाथ हो.

आँखों से आँखों में,
 टूटती सांसो में ,
कस्तूरी महकता ,
अपना जजबात हो.

सावन के झूलों में,
 वर्षा की बूंदों में,
 प्रेम से भीगता ,
सिर्फ तेरा साथ हो..
*****************
शिव प्रकाश मिश्र
*****************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

A.R. Rahman का बयान या BBC का एजेंडा? | पूरी पड़ताल

  कला  और कट्टरता का इम्तिहान,  फेल हुआ अल्ला रख्खा रहमान ! जब सुर राजनीति से टकराए , दूसरों का मोहरा बन जाए और अपने स्वार्थ में अँधा दूसरों...